राष्ट्रपति से अरुणाचल प्रदेश के छात्रों ने की मुलाकात
नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश से आए छात्रों के एक समूह ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार भेंट की। ये छात्र नेशनल इंटीग्रेशन टूर के तहत राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे।
राष्ट्रपति भवन के अनुसार इस अवसर पर राष्ट्रपति मुर्मु ने छात्रों से संवाद किया और उनके अनुभवों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण भ्रमण जैसे कार्यक्रम देश के विभिन्न हिस्सों के युवाओं को एक-दूसरे की संस्कृति, परंपराओं और जीवनशैली को समझने का अवसर प्रदान करते हैं, जिससे राष्ट्रीय एकता और आपसी सद्भाव को मजबूती मिलती है।
राष्ट्रपति ने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, देशभक्ति और सामाजिक जिम्मेदारी के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि ऐसे भ्रमण युवाओं के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। भेंट के दौरान छात्रों ने राष्ट्रपति को स्मृति-चिह्न भी भेंट किया। इस अवसर पर समूह फोटो भी लिया गया।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

