राजस्थान : उदयपुर में चाकूबाजी में घायल छात्र की मौत, शहर में तनाव

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान : उदयपुर में चाकूबाजी में घायल छात्र की मौत, शहर में तनाव


उदयपुर, 19 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान के उदयपुर में 16 अगस्त काे हुई चाकूबाजी की घटना में घायल छात्र ने आज दोपहर बाद दम तोड़ दिया। उसकी मौत के बाद एमबी अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है। छात्र के शव को माेर्चरी में रखवाया गया है।

छात्र की मौत के बाद विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता अस्पताल में पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए इमरजेंसी गेट के सामने इकट्ठा होना शुरू हो गए। लोगों का कहना है कि चार दिन तक हमसे झूठ कहते रहे, गुमराह करते रहे। आज अगर डिक्लेयर करना था तो रात को करते। आप तो दिल्ली ले जा रहे थे, जयपुर ले जा रहे थे। हमसे झूठ क्यों बोला, आज अचानक मौत कैसे हुई? मृतक छात्र की मां ने दोषी को सजा देने की मांग की है। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, कलेक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी योगेश गोयल समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि घटना दुखद है। सरकार ने पूरी कोशिश की। आम जनता से अपील है कि आपसी सौहार्द्र बनाए रखें। शहर में बाजार से लेकर विभिन्न चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। अफवाहों से शहर को बचाने के लिए इंटरनेट बंद है। एमबी अस्पताल के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। इससे पहले दोपहर करीब 2:15 बजे घायल छात्र को सगी बहन सुहानी और चचेरी बहनों ने राखी बांधी। कलेक्टर की स्वीकृति मिलने के बाद बहनें अस्पताल पहुंचीं और भाई को राखी बांधकर उसके दीर्घायु होने की प्रार्थना की।

छात्र की मौत के बाद बड़ी संख्या में लोग अस्पताल परिसर में जुट गए हैं और विरोध जता रहे हैं। पुलिस प्रशासन लोगों से बात कर रहा है। फिलहाल अस्पताल परिसर में तनाव की स्थिति बनी हुई हुई है। मृतक के परिजन एक करोड़ रुपये का मुआवजा और एक परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं।

कलेक्टर अरविंद पोसवाल और एसपी योगेश गोयल ने दोपहर करीब 3.30 बजे अस्पताल प्रशासन के साथ मीटिंग की थी। उनके साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके बाद एसपी योगेश गोयल ने इमरजेंसी के बाहर की लोकेशन का मुआयना किया और सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग करवाई। अस्पताल के दोनों ही मुख्य दरवाजों पर लोगों की एंट्री बंद कर दी गई। हालांकि, मरीजों को अस्पताल में जाने दिया जा रहा है। इमरजेंसी गेट से मॉर्च्युरी के बाहर जाने वाले रास्ते पर निर्माण सामग्री (पत्थर-ईंटों) को हटा दिया गया। पूर्व मंत्री और निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, राजसमंद सांसद महिमा कुमारी और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह ने सोमवार को अस्पताल पहुंचकर घायल छात्र के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और परिजनों से मिलकर बातचीत की।

उदयपुर शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका के मद्देनजर की गई नेटबंदी 24 घंटे और बढ़ा दी गई है। 16 अगस्त रात 10 बजे से बंद की गई इंटरनेट सेवाएं अब 19 अगस्त रात 10 बजे तक बाधित रहेंगी। संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने रविवार शाम को आदेश जारी किए। इसके तहत उदयपुर शहर, बेदला, बड़गांव, बलीचा, देबारी, एकलिंगपुरा, कानपुर, ढीकली, भुवाणा क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं बंद रखी जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story