तमिलनाडु: वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, मरम्मत के बाद ट्रेन रवाना
चेन्नई, 5 फरवरी (हि.स.)। तिरुनेलवेली के पास वंदे भारत एक्सप्रेस पर रविवार रात हुए पथराव के बाद सोमवार सुबह ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
तिरुनेलवेली रेलवे जंक्शन के सूत्रों के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव उस समय हुआ जब ट्रेन वंजी मनियाची स्टेशन के करीब से गुजर रही थी। पथराव में 9 डिब्बों की खिड़की के पैनल टूट गए। हालांकि, पथराव में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। सोमवार सुबह 6 बजे अस्थायी मरम्मत के ट्रेन को रवाना कर दिया गया। घटना की जांच चल रही है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 24 सितंबर को चेन्नई से तिरुनेलवेली होते हुए तांबरम, विल्लुपुरम, त्रिची, डिंडीगुल और मदुरै तक वंदे भारत रेल सेवा की शुरू हुई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ आर. बी. चौधरी/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।