कांग्रेस के गलत निर्णय से जम्मू-कश्मीर में 370 का कलंक लगा था, प्रधानमंत्री ने मिटायाः डॉ मोहन यादव

WhatsApp Channel Join Now
कांग्रेस के गलत निर्णय से जम्मू-कश्मीर में 370 का कलंक लगा था, प्रधानमंत्री ने मिटायाः डॉ मोहन यादव


कांग्रेस के गलत निर्णय से जम्मू-कश्मीर में 370 का कलंक लगा था, प्रधानमंत्री ने मिटायाः डॉ मोहन यादव


-मप्र के मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के सांबा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित

जम्मू, 22 सितंबर (हि.स.)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरजीत सिंह सलाथिया के समर्थन में मॉडर्न एजुकेशन इंस्टीट्यूट, घगवाल और गुर्हा सलाठिया रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश के आजाद होने के बाद कांग्रेस पार्टी के गलत निर्णय के कारण वर्षों तक जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 का कलंक लगा रहा। इस कलंक को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने मिटाया। नेशनल कांफ्रेस और कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए भाजपा की सरकार बनाएं। अनुच्छेद-370 हटाने के समय कई राजनीतिक दल के नेता और देश विरोधी ताकतें कहती थीं कि जम्मू-कश्मीर से 370 हटने के बाद देश में खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के राज में एक भी पत्थर किसी ने नहीं फेंका। भाजपा के दस वर्ष के शासनकाल में देश में एक भी दंगा नहीं हुआ।

देश विरोधी ताकतों को समाप्त करने का समय

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का चुनाव इस बार कई कारणों से बहुत हटकर भी है। यह वह जम्मू-कश्मीर है, जिसको लेकर भाजपा वर्षों से नारा लगाती आई है कि जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वह कश्मीर हमारा है। मैं उस कश्मीर की जनता को स्वच्छ और स्थायी शासन देने के लिए भाजपा उम्मीदवार को वोट देने की अपील करने आया हूं। आजादी के समय कांग्रेस ने बहुत बड़ी गलती की थी कि जम्मू-कश्मीर और पंजाब के टुकड़े करके। जम्मू-कश्मीर हमारे देश का मुकुटमणि है। यह विधानसभा का चुनाव देश विरोधी ताकतों को समाप्त करने का चुनाव है। मतदान के दिन आप सभी भाजपा के कमल के फूल के सामने का बटन दबाइए और भाजपा को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाइए। भाजपा को विजयी बनाकर आप सब देश विरोधी ताकतों को समाप्त करने का कार्य करें।

भाजपा दिल से मुस्लिम बंधुओं को गले लगाती है

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार हर समाज वर्ग के कल्याण और विकास के लिए कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। भाजपा और उसके कार्यकर्ता मुस्लिम बंधुओं को दिल से गले लगाते हैं। भाजपा ने ही अब्दुल कलाम जैसे महान वैज्ञानिक को राष्ट्रपति बनाया। यह हमारी विरासत है कि पाकिस्तान के साथ युद्ध में भारत की वीरता के झंडे गाड़ने वाले अब्दुल हमीद को सिर आंखों पर बैठाते हैं। यह हमारी परंपरा है और हम इस परंपरा को मानने वाले लोग हैं।

तीन खानदानों ने जम्मू-कश्मीर के लोगों का कभी भला नहीं किया

डॉ यादव ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी जैसे तीन खानदानी पार्टियों ने इस राज्य के लोगों का कभी भला नहीं किया। यहां से अनुच्छेद-370 हटने के बाद पहली बार यह सूरज उगा है और विकास का सारा पैमाना दिख रहा है। भाजपा ‘‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’’ के मूल मंत्र के आधार पर हर समाज वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। जम्मू-कश्मीर जिसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है, वहां विकास के चार चांद लगाने और आतंकवाद के सफाये तथा अमन व शांति के लिए भाजपा को वोट दें।

भाजपा ने देश की आबोहवा बदली, नेशनल कांफ्रेंस पाकिस्तान की भाषा बोल रही है

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस भी मैदान में है। नेशनल कांफ्रेंस के नेता वही भाषा बोल रहे हैं, जो भाषा पाकिस्तान बोल रहा है। मैं पूछना चाहता हूं कि नेशनल कांफ्रेंस भारत विरोधी ताकतों की भाषा क्यों बोलती है। नेशनल कांफ्रेंस किसके एजेंडे को चला रही है। जम्मू-कश्मीर से 370 हटने के बाद यहां की आबोहवा बदली है। प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में देश की बागडोर संभालने के बाद देश की आबोहवा बदलने का कार्य किया है। आप लोग इस चुनाव में देश के करीबों की कल्याण करने वाली, सुशासन देने और 2047 में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए कार्य करने वाली भाजपा को वोट दें।

भारत ने दो बार दुश्मन देश में घुसकर आतंकवादियों को सबक सिखाया

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कुछ लोग जम्मू-कश्मीर में शांति बहाल नहीं होने देना चाहते हैं, इसलिए पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत हर दुश्मन को उसके घर में घुसकर सबक सिखाने का कार्य कर रहा है। भारत ने एक नहीं दो बार दुश्मन देश में घुसकर आतंकवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की है। इतना ही नहीं जम्मू-कश्मीर में रहने वाले बकरवाल समाज के अनुसूचित वर्ग के भाई-बहनों को इस विधानसभा चुनाव में आरक्षण देने का कार्य भाजपा ने किया है। आजादी के बाद से यहां के अनुसूचित जाति के बकरवाल समाज के लागों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा था।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की वीर प्रसूता धरती पर आकर मैं धन्य हो गया हूं। इस धरती के वीरों ने देश के लिए अपने प्राण तक न्योछावर किए हैं। यहां उपस्थित जनसमुदाय का उत्साह बता रहा है कि भाजपा ऐतिहासिक मतों से विजयी होने वाली है। विकास के मामले में जम्मू-कश्मीर को देश का सिरमौर बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा कार्य कर रही है। आप जम्मू-कश्मीर को देश का सिरमौर बनाने के लिए भाजपा को वोट दें। जनसभा को भाजपा उम्मीदवार सुरजीत सिंह सलाथिया ने भी संबोधित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story