आरजीकर मेडिकल कॉलेज की घटना पर मानवाधिकार आयोग ने डीजीपी और मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट

WhatsApp Channel Join Now
आरजीकर मेडिकल कॉलेज की घटना पर मानवाधिकार आयोग ने डीजीपी और मुख्य सचिव से मांगी रिपोर्ट


कोलकाता, 13 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक जूनियर महिला डॉक्टर की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत पर स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी करके उनसे इस मामले में दो सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है।

एनएचआरसी के प्रवक्ता जैमिनी श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस की रिपोर्ट में जांच की वर्तमान स्थिति, दोषियों के खिलाफ की गई कार्रवाई और मृतका के परिजनों को दी गई मुआवजा राशि का भी उल्लेख होना चाहिए। इसके साथ ही आयोग ने यह भी पूछा है कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन ने अब तक क्या कदम उठाए हैं या आगे क्या कदम उठाने का प्रस्ताव है।

पुलिस ने इस वारदात में संजय राय नाम के एक सिविक वॉलिंटियर को गिरफ्तार किया है। डॉक्टरों का दावा है कि इस घटना में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं। कई प्रभावशाली लोगों को बचाने का प्रयास हो रहा है। मुख्य रूप से इस्तीफा दे चुके आरजी कर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल संदीप घोष पर पूरे मामले को दबाने और उनके असंवेदनशील बर्ताव के खिलाफ छात्रों में गुस्सा है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story