नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर रहा चीनी नागरिक गिरफ्तार

नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर रहा चीनी नागरिक गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर रहा चीनी नागरिक गिरफ्तार


सिद्धार्थनगर, 10 मई (हि.स.)। भारत नेपाल की सीमा पर तैनात सुरक्षा बल और थाना मोहाना की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को नेपाल के रास्ते से भारत में अवैध रूप से प्रवेश करते समय एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए चीनी नागरिक का नाम यूफेंघाओ पुत्र युशुआनो (46 वर्ष) है। उसके कब्जे से पुलिस टीम ने एक हजार अमेरिकन डालर, 3827 युआन डालर, 2430 नेपाली रुपये, मोबाइल और साइकिल बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह ने बताया कि पकड़े गए चीनी नागरिक के विरुद्ध मोहाना थाना की पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया। चीनी नागरिक को पकड़ने वाली टीम में सीमा सुरक्षा बल की 66वीं वाहिनी और थानाध्यक्ष मोहाना जीवन त्रिपाठी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.बलराम/दिलीप/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story