जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन भारती को मिली जान से मारने की धमकी

WhatsApp Channel Join Now
जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन भारती को मिली जान से मारने की धमकी


हरिद्वार, 16 मई (हि.स.)। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत मोहन भारती को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उनके व्हाट्सएप नंबर पर दक्षिण कोरिया के मोबाइल नंबर 821098 192383 से दी गयी है। इस मामले में पुलिस को शिकायत दे दी गई है।

इस धमकी में लिखा है तुम और तुम्हारे संत यती नरसिंहानंद गिरि बहुत बोल रहे हो। रामपुर उत्तर प्रदेश में तुम्हारा मंदिर जंगल में है। तू ज्यादा दिन का मेहमान नहीं है। संत समाज में इस धमकी की तीव्र प्रतिक्रिया हुई है। संतों ने केंद्र व प्रदेश सरकार से श्रीमहंत मोहन भारती की सुरक्षा की मांग की है। श्रीमहंत भारती ने इस पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत पुलिस को दे दी है। इस संबंध में कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है।मामले की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story