श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिलों के 200 वर्ष पूरे होने पर भाजपा अध्यक्ष ने जारी किया स्मारक डाक टिकट

श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिलों के 200 वर्ष पूरे होने पर भाजपा अध्यक्ष ने जारी किया स्मारक डाक टिकट
WhatsApp Channel Join Now
श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिलों के 200 वर्ष पूरे होने पर भाजपा अध्यक्ष ने जारी किया स्मारक डाक टिकट


नई दिल्ली, 30 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा मुख्यालय में शनिवार को श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिलों के 200 वर्ष पूरे होने के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। श्रीलंका के पूर्वी प्रांत के गवर्नर सेंथिल थोंडामन ने यह स्मारक टिकट प्राप्त किया। भाजपा तमिलनाडु अध्यक्ष के. अन्नामलाई भी इस अवसर पर मौजूद थे।

डाक टिकट श्रीलंका में वृक्षारोपण उद्योग और अन्य महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के निर्माण में भारतीय मूल के तमिलों के महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाया है। भाजपा अध्यक्ष ने इसे एक ऐतिहासिक अवसर बताया और कहा कि आज के दिन हम मद्रास प्रेसीडेंसी के लोगों के कष्टों और सम्मान तथा मान्यता के लिए उनके लंबे संघर्ष को याद करते हैं। उन्हें अंग्रेज जबरन श्रीलंका के तत्कालीन सीलोन ले गए थे।

भाजपा अध्यक्ष ने दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश श्रीलंका में भारतीय मूल के तमिलों के कल्याण और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें आवास, स्वास्थ्य देखभाल और अन्य बुनियादी ज़रूरतें प्रदान करने के लिए लगातार काम कर रहा है, जिससे उनका जीवन आसान हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story