आनंद विहार-छपरा के बीच 29-30 को चलेगी स्पेशल ट्रेन
नई दिल्ली, 28 मार्च (हि.स.)। दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल और बिहार के छपरा के बीच 29-30 को स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन कुल दो फेरे लगाएगी।
उत्तर रेलवे ने गुरुवार को कहा कि रेल यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलगाड़ी संख्या 05119/05120 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन चलाएगा।
रेलगाड़ी संख्या 05119 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल शुक्रवार (29 मार्च) को 17.45 बजे छपरा से रवाना होगी और शनिवार को 11.50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 05120 आनंद विहार टर्मिनल-छपरा शनिवार (30 मार्च) को 14.50 बजे आनंद विहार से रवाना होगी और रविवार को 9.30 बजे छपरा पहुंचेगी।
यह ट्रेन रास्ते में सीवान, देवरिया, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर जं., बरेली जं. और मुरादाबाद स्टेशनों पर ठहरेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।