बांद्रा-गोरखपुर, उधना-छपरा और कटिहार-अमृतसर के बीच विशेष रेलगाड़ियां लगाएंगी 42 फेरे
नई दिल्ली, 22 जुलाई (हि.स.)। रेल यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने बांद्रा-गोरखपुर, उधना-छपरा और कटिहार-अमृतसर के बीच विशेष रेलगाड़ियां कुल 42 फेरे लगाएंगी।
उत्तर रेलवे ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रेलगाड़ी संख्या 09043/09044 बांद्रा टर्मिनस – गोरखपुर जं. – बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल 22 फेरे लगाएगी। यह ट्रेन 23 जुलाई से 27 अगस्त तक प्रत्येक रविवार और मंगलवार को मुंबई बांद्रा से रात्रि 00.05 बजे गोरखपुर के लिए रवाना होगी। वहीं गोरखपुर से यह ट्रेन 24 जुलाई से 28 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार और बुधवार को दोपहर एक बजे मुंबई बांद्रा के लिए रवाना होगी। ट्रेन में एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोइसर, वापी, वलसाड, उधना जंक्शन, सूरत, सायन, भरूच जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, गोधरा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, नागदा जंक्शन, कोटा जंक्शन, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना जंक्शन, आगरा किला, टूंडला जंक्शन, इटावा जंक्शन, कानपुर जंक्शन, ऐशबाग जंक्शन, बाराबंकी जंक्शन, गोंडा जंक्शन और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।
रेलगाड़ी संख्या 09041/09042 उधना-छपरा-उधना अनारक्षित विशेष ट्रेन कुल 12 फेरे लगाएगी। यह ट्रेन 21 जुलाई से 25 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को उधना से 11.15 बजे रवाना होगी और छपरा से 22 जुलाई से 26 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार को रात्रि 11 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, जौनपुर, गाज़ीपुर शहर और बलिया स्टेशनों पर रुकेगी।
रेलगाड़ी संख्या 05734/05733 कटिहार-अमृतसर-कटिहार स्पेशल ट्रेन कुल 8 फेरे लगाएगी। यह ट्रेन 25 जुलाई से 15 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को कटिहार से 11.40 बजे रवाना होगी। वहीं यह ट्रेन अमृतसर से 27 जुलाई से 17 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार को 4.25 बजे रवाना होगी। एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच वाली यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नौगछिया, थाना बिहपुर जं., मानसी जं., खगड़िया जं., बेगुसराय, बरौनी जं., हाजीपुर जं., सोनपुर, छपराग्रामीण, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी जं., लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, अलीगढ जं., खुर्जा जं., हापुड, मेरठ सिटी, मुज़फ्फरनगर, सहारनपुर जंक्शन, अंबाला कैंट, सनहवाल, लुधियाना, जालंधर सिटी और ब्यास स्टेशनों पर ठहरेगी।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।