नई दिल्ली-अशोक नगर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली-अशोक नगर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
WhatsApp Channel Join Now
नई दिल्ली-अशोक नगर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन


नई दिल्ली, 08 अप्रैल (हि.स.)। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली और अशोक नगर (मप्र) के बीच स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल चार फेरे लगाएगी।

उत्तर रेलवे के अनुसार रेलगाड़ी संख्या 04004 नई दिल्ली-अशोक नगर स्पेशल रेलगाड़ी 10 और 18 अप्रैल को नई दिल्ली से पूर्वाह्न 12:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन तड़के 4.00 बजे अशोक नगर पहुंचेगी।

वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04003 अशोकनगर-नई दिल्ली स्पेशल 14 और 22 अप्रैल को अशोक नगर से शाम 5:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 7 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते में फरीदाबाद, आगरा छावनी, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी तथा बीना स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story