विकास के केंद्र में स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना आवश्यक: एसपी सिंह बघेल

विकास के केंद्र में स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना आवश्यक: एसपी सिंह बघेल
WhatsApp Channel Join Now
विकास के केंद्र में स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना आवश्यक: एसपी सिंह बघेल


नई दिल्ली, 23 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने शुक्रवार को पहले राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य भारत सम्मेलन (एनपीएचआईसीओएन-2024) का उद्घाटन किया। यह तीन दिवसीय सम्मेलन 23 से 25 फरवरी, 2024 तक स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के तहत राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि एक स्वस्थ आबादी न केवल अधिक उत्पादक होती है बल्कि प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करने में भी अधिक सक्षम होती है। इसलिए विकास के केन्द्र में स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना बेहद आवश्यक है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बड़ी आबादी, तेजी से हो रहे शहरीकरण और बढ़ती स्वास्थ्य देखभाल जरूरतों के साथ चुनौतियां भी विशाल हैं। हालांकि, इन चुनौतियों के बीच नवाचार करने, सहयोग करने और सभी के लिए एक स्वस्थ और अधिक समृद्ध भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने के अद्वितीय अवसर छिपे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सम्मेलन देश में सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंताओं और प्रासंगिक संबद्ध स्वास्थ्य प्रथाओं पर अनुभवों और सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान के लिए एक साझा मंच प्रदान करेगा।

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने महामारी के दौरान कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए अथक प्रयास करने के लिए एनसीडीसी की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत को स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने के लिए अपने स्वास्थ्य केंद्रों के मजबूत नेटवर्क विशेषकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर निर्भर रहना होगा। उन्होंने शोधकर्ताओं से अनुसंधान के लिए अच्छी पद्धतियों पर टिके रहने का आग्रह किया ताकि भविष्य में स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों से आसानी से निपटा जा सके। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने सार्वजनिक स्वास्थ्य की उन्नति के लिए नीति विकास और हस्तक्षेप के समर्थन में सम्मेलन की भूमिका को रेखांकित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story