गर्लफ्रेंड को ट्रॉली बैग में छुपाकर हॉस्टल लाया स्टूडेंट, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा

WhatsApp Channel Join Now
गर्लफ्रेंड को ट्रॉली बैग में छुपाकर हॉस्टल लाया स्टूडेंट, सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा


चंडीगढ़, 12 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के सोनीपत में एक स्टूडेंट अपनी गर्लफ्रेंड को ट्रॉली वाले ट्रैवल बैग में छिपाकर बॉयज हॉस्टल में ले आया। सुरक्षा कर्मियों को शक हुआ तो उन्होंने बैग खोलकर देखा जिसमें से लड़की निकली। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पूरा मामला सोनीपत की नरेला रोड स्थित ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी का है। यूनिवर्सिटी में बने बॉयज हॉस्टल में किसी भी लड़की को आने-जाने की इजाजत नहीं है। स्टूडेंट अपनी गर्लफ्रेंड से मिलना चाहता था, लेकिन उसे मौका नहीं मिल रहा था। वह चोरी छिपे गर्लफ्रेंड को अपने साथ हॉस्टल में रखना चाहता था, इसलिए उसने यह आइडिया अपनाया। विद्यार्थी बैग को गेट के अंदर तक ले आया था। गेट पर उसने कहा कि इसके भीतर सामान है। वह जब रास्ते में ट्रैवल बैग को खींचकर ले जा रहा था तो वह अचानक अटक गया और झटका लगने से अंदर छुपी युवती की चीख निकल गई। इससे वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड को शक हो गया। पहले तो स्टूडेंट कहता रहा कि इसके भीतर सामान है लेकिन शक के आधार पर बैग की तलाशी लेने से पूरा राज खुल गया। विवि के आला अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रॉली बैग को खोला गया तो उसमें से लड़की निकली। जांच में पता चला है कि जो स्टूडेंट बैग लेकर आया, यह उसी की गर्लफ्रेंड थी। युवती भी इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ती है।

ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की चीफ कम्युनिकेशन अफसर अंजू मोहूं ने कहा कि यहां सिक्योरिटी बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग है इसलिए इन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया। यूनिवर्सिटी में हर जगह मेटल डिटेक्टर लगे हुए हैं। इस बारे में विद्यार्थियों से जवाब तलब किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story