देश में बेरोजगारी और महिलाओं के खिलाफ अपराध अभूतपूर्व स्तर पर पहुंचा: सोनिया गांधी
नई दिल्ली, 07 मई (हि.स.)। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला किया। सोनिया ने प्रधानमंत्री मोदी पर राजनीतिक लाभ के लिए देश में नफरत को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने मतदाताओं से झूठ और नफरत के समर्थकों को खारिज करने का आह्वान किया है।
कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने कहा कि मोदी और भाजपा का ध्यान केवल किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करने पर है।
सोनिया ने कहा कि आज देश के हर कोने में युवाओं को बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है, महिलाओं को अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है, दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों को भयानक भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, “ऐसा माहौल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा की नीयत की वजह से है। उनका ध्यान किसी भी कीमत पर सिर्फ सत्ता हासिल पर है। उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए नफरत को बढ़ावा दिया है।”
कांग्रेस नेता ने कहा, “कांग्रेस पार्टी और मैंने हमेशा सभी की तरक्की और वंचितों को न्याय दिलाने के साथ ही देश को मजबूत करने के लिए संघर्ष किया है। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए समर्पित है।
सोनिया ने कहा कि हमारे संविधान और लोकतंत्र के खतरे में होने, हमारे गरीबों को पीछे छोड़ दिए जाने और हमारे समाज के ताने-बाने को छिन्न-भिन्न होने का दृश्य मुझे पीड़ा से भर देता है। आज मैं एक बार फिर आपका समर्थन मांगती हूं। सोनिया ने कहा, “हमारा न्याय पत्र और हमारी गारंटियों का मकसद भी देश को एकजुट रखना और गरीबों, महिलाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचित समुदायों को ताकत देना है।”
मतदाताओं से देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा, “'झूठ और नफरत के समर्थकों को खारिज करें और सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस को वोट दें। आइए हम सब मिलकर एक मजबूत, अधिक एकजुट भारत का निर्माण करें, जिसमें सभी के लिए शांति और सद्भाव हो।”
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।