सोनिया गांधी 15 जनवरी को करेंगी कांग्रेस के नए मुख्यालय का उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now


नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस के नए मुख्यालय का उद्घाटन 15 जनवरी को करेंगी। यह कार्यालय 9ए, कोटला मार्ग में स्थित है। पिछले करीब पांच दशक से पार्टी का मुख्यालय 24 अकबर रोड था।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि 15 जनवरी 2025 को सुबह 10 बजे, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी जी नए एआईसीसी मुख्यालय इंदिरा गांधी भवन का उद्घाटन करेंगी। इसका निर्माण कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान शुरू किया गया था।

वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य, स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्य, कांग्रेस संसदीय दल के पदाधिकारी, एआईसीसी पदाधिकारी, केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख, सीएलपी नेता, सांसद, साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित वरिष्ठ नेता इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

कांग्रेस महासचिव के अनुसार, 9ए, कोटला मार्ग पर स्थित इंदिरा गांधी भवन को पार्टी और उसके नेताओं की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें प्रशासनिक, संगठनात्मक और रणनीतिक कार्यों में सहयोग करने के लिए आधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रतिष्ठित इमारत कांग्रेस पार्टी के असाधारण अतीत को श्रद्धांजलि देते हुए उसकी दूरदर्शी दृष्टि को दर्शाती है, जिसने भारत के राजनीतिक और सामाजिक ताने-बाने को आकार दिया है। कांग्रेस के नए मुख्यालय का काम पिछले कई वर्षों से जारी था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रभात मिश्रा

Share this story