तेलंगाना स्थापना दिवस पर सोनिया ने कहा रेवंथ रेड्डी सरकार करेगी सभी गारंटी पूरी

तेलंगाना स्थापना दिवस पर सोनिया ने कहा रेवंथ रेड्डी सरकार करेगी सभी गारंटी पूरी
WhatsApp Channel Join Now
तेलंगाना स्थापना दिवस पर सोनिया ने कहा रेवंथ रेड्डी सरकार करेगी सभी गारंटी पूरी


नई दिल्ली, 2 जून (हि.स.)। तेलंगाना राज्य की स्थापना के 10 वर्ष पूरे होने पर देशभर से नेताओं की बधाई संदेश मिल रहे हैं।

कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने इस अवसर पर एक वीडियो संदेश में राज्य के लोगों को बधाई दी और कांग्रेस पार्टी के अलग राज्य बनाने में दिए गए योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य की रेवंथ रेड्डी सरकार सभी गारंटी पूरी करेगी।

आंध्र प्रदेश से अलग कर तेलंगाना राज्य की स्थापना में आई दिक्कतों का उल्लेख करते हुए सोनिया ने कहा कि उन्होंने 2004 में करीम नगर में तेलंगाना के लोगों से वादा किया था कि कांग्रेस पार्टी उनके अलग राज्य के सपने को पूरा करेगी। इस बयान के बाद उनकी अपनी पार्टी के अंदर भी असहमति हुई थी। कई लोगों ने हमारी पार्टी भी छोड़ी, मगर लोगों के धैर्य और संकल्प ने उन्हें तेलंगाना के सपने को पूरा करने की शक्ति, साहस और प्रेरणा दी।

उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय जनता ने कांग्रेस पार्टी को एक समृद्ध और विकसित तेलंगाना के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी है। वे उन सभी सपनों को पूरा करना अपना कर्तव्य समझती हैं।

उन्होंने राज्य की जनता को विश्वास दिलाया कि तेलंगाना में रेवंत रेड्डी के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार अपनी गारंटी को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story