प्रदर्शनकारी निलंबित सांसदों से सोनिया गांधी ने की मुलाकत
नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद में धरना दे रहे निलंबित सांसदों से शुक्रवार को मुलाकात कर उनका समर्थन किया।
कांग्रेस ने इस मुलाकात का वीडियो एक्स पर साझा कर लिखा, सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने संसद के बाहर प्रदर्शन कर रहे विपक्ष के सांसदों का समर्थन किया। अब संसद में आवाज़ उठाना गुनाह हो गया है। विपक्ष के सांसदों ने सदन की सुरक्षा में सेंध को लेकर सवाल पूछे। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को इस गंभीर मुद्दे पर जवाब देना चाहिए था। लेकिन सरकार सवाल पूछने वालों को ही सदन से निलंबित करवा रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने निलंबित सांसदों का समर्थन करते हुए एक्स पर लिखा कि संसद और सांसदों की सुरक्षा पर जो भारी चूक हुई है, उस पर विपक्ष के सांसदों को गैरकानूनी ढंग से सस्पेंड करना किस तरह का न्याय है ? देश के गृहमंत्री, टीवी पर इंटरव्यू दे सकते हैं पर संसद के पटल पर बयान नहीं दे सकते। राष्ट्रीय सुरक्षा के इस गंभीर विषय पर आवाज़ उठाना हमारा कर्तव्य है, संसदीय धर्म है।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए थे। युवक अपने जूते में रंगीन धुआं छोड़ने वाला स्प्रे छिपाकर लाए थे, जिसे उन्होंने सदन में स्प्रे कर दिया और सदन में पीला धुआं फैल गया था।
संसद की सुरक्षा में हुई इस चूक को लेकर विपक्ष ने कल संसद के दोनों सदनों में हंगामा किया और सदन नहीं चलने दिया। उसके बाद लोकसभा से 13 और राज्यसभा से एक सदस्य को सदन से निलंबित कर दिया गया था।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष /दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।