चौ.चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने का सोनिया गांधी ने किया स्वागत
नई दिल्ली, 09 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता व लोकसभा सदस्य सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव, हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न दिए जाने पर खुशी जताई है।
सोनिया गांधी से शुक्रवार को संसद भवन परिसर में जब मीडियाकर्मियों ने भारत रत्न को लेकर उनका मत जानना चाहा तो उन्होंने कहा, ''मैं इसका स्वागत करती हूं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि तीनों व्यक्तियों (चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और स्वामीनाथन) ने देश को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है। भारत सरकार ने इन्हें भारत रत्न से नवाजा है। यह खुशी की बात है। इसको राजनीति से परे देखा जाना चाहिए।
शुक्ला ने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ओर पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिया है वहीं दूसरी तरफ राव के आर्थिक विजन को आगे बढ़ाने वाली टीम के खिलाफ मोदी सरकार 'श्वेत पत्र' लाई है। मोदी सरकार को इस बात पर भी गौर करना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।