सोनिया गांधी की दिल्लीवासियों से अपील, कहा-कांग्रेस और गठबंधन के उम्मीदवार को करें वोट
नई दिल्ली, 23 मई (हि.स.)। दिल्ली में सात सीटों पर मतदान से पूर्व कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने मतदाताओं से कांग्रेस और आईएनडीआई गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट करने की अपील की है। एक वीडियो संदेश में सोनिया ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है।
सोनिया गांधी ने अपने वीडियो संदेश में दिल्ली वासियों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है। इसमें में उन्हें भूमिका निभानी होगी। उनका हर वोट रोजगार, महिला सशक्तीकरण और समानता और बराबर भागीदारी के लिए होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।