सोनम वांगचुक पर एनएसए मामले में गुरूवार को होगी जेल में सुनवाई
जोधपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की हिरासत के खिलाफ उनकी पत्नी गीतांजलि अंगमो द्वारा वांगचुक की ओर से राज्य सरकार, केंद्र सरकार और एडवाइजरी बोर्ड को रिप्रेजेंटेशन प्रस्तुत करने के बाद एडवाइजरी बोर्ड ने इसकी पड़ताल की कवायद शुरू कर दी है। इसी संबंध में एडवाइजरी बोर्ड के तीन सदस्य गुरुवार को जोधपुर पहुंचे। टीम के सदस्य यहां सर्किट हाउस में रूके है।
एडवाइजरी बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायाधीश एमके हुजूरा एवं सलाहकार मंडल अध्यक्ष जिला जज मनोज परिहार, सामाजिक कार्यकर्ता स्पल जयेश अंगमों शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे जोधपुर सेंट्रल जेल में ही वांगचुक पर एनएसए के संबंध में सुनवाई करेंगे। उल्लेखनीय है कि सोनम वांगचुक को पिछले दिनों एमएसए के तहत हिरासत में लिया गया था, जिसका देशभर में विरोध और कानूनी चुनौती जारी है। सुप्रीम कोर्ट भी इस मामले की सुनवाई कर रहा है। वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने शीर्ष अदालत से अपने पति की गिरफ्तारी को अवैध करार देने की मांग की है। उनका कहना है कि यह कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित नहीं है, बल्कि एक शांतिपूर्ण और सम्मानित पर्यावरणविद् को चुप कराने की कोशिश है, जो लोकतांत्रिक और पारिस्थितिक मुद्दों को लेकर आवाज उठा रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

