बांग्लादेश सीमा पर सोनाहाट अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य केंद्र तीन दिन बंद रहेगा

WhatsApp Channel Join Now
बांग्लादेश सीमा पर सोनाहाट अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य केंद्र तीन दिन बंद रहेगा


गुवाहाटी (असम), 06 अगस्त (हि.स.)। पड़ोसी देश बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति के कारण असम के धुबड़ी में भारत-बांग्लादेश सीमा पर जारी रेड अलर्ट के बीच धुबड़ी के सोनाहाट अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य केंद्र को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

बांग्लादेश के साथ सभी तरह के आयात और निर्यात पर रोक लगा दी गई है। सीमा शुल्क विभाग ने धुबड़ी के सोनाहाट से बांग्लादेश तक पत्थर ले जाने वाले ट्रकों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। फिर भी बड़ी संख्या में ट्रकों के बांग्लादेश में फंसे होने की सूचना है।

एक अन्य खबर के अनुसार भारत-बांग्लादेश सीमा पर जमा हुए हिंदुओं के ऊपर बांग्लादेश राइफल्स के जवानों ने जमकर लाठीचार्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश / सुनीत निगम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story