ओंकार मंत्र के जाप से गुंजायमान सोमनाथ मंदिर परिसर, प्रधानमंत्री मोदी भी करेंगे जाप
सौराष्ट्र, 10 जनवरी (हि.स.)। गुजरात में सोमनाथ स्वाभिमान पर्व को लेकर पूरे सौराष्ट्र में उत्सव का माहौल है। पिछले तीन दिन से सोमनाथ मंदिर परिसर में चल रहे ओंकार के मंत्र के जाप से पूरा सौराष्ट्र गुंजायमान है। इस कार्यक्रम में शनिवार रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी ओंकार का जाप करेंगे और ड्रोन शो कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व को लेकर लोग बहुत उत्साहित नजर आ रहे हैं। भोले बाबा की भक्ति में लीन भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। कही लोग कीर्तन करते हुए मीलों दूर से पैदल सोमनाथ भगवान के दर्शन करने चले आ रहे हैं, तो कही रथ यात्रा की तैयारी चल रही है। मंदिर के प्रांगण से कोसों दूर से ही फूलों की सजावट की रंगत देखते ही बनती है। गुलाब, मोगरा, रजनीगंधा, ऑर्किड्स, गुलाब से पूरे मंदिर को सजाया गया है। मंदिर की पीछे ओंकार का लगातार जाप चल रहा है। इसके पीछे समंदर का मनोरम दृश्य मंदिर की भव्यता और सुंदरता को कई गुना तक बढ़ाता दिखाई दे रहा है। कई राज्यों के कलाकार अपने मोहन नृत्यों से प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित चार दिवसीय पर्व के लिए गुजरात दौरे पर शनिवार को पहुंचेंगे। मंदिर के जीर्णोद्धार की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कार्यक्रम के अनुसार, मोदी ओंकार मंत्र का जाप करेंगे, ड्रोन शो देखेंगे और शौर्य यात्रा में शामिल होंगे, जो मंदिर की रक्षा करने वाले योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 108 घोड़ों के साथ निकाली जाने वाली एक शोभायात्रा है। इसी दिन सोमनाथ मंदिर पर महमूद गजनी के आक्रमण की 1000वीं वर्षगांठ भी है।
गुजरात भाजपा के महासचिव अनिरुद्ध दवे ने बताया प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सनातनी परंपरा का स्वाभिमान पर्व का आयोजन पहली बार हो रहा है। ये हम सभी के गौरव का पल है। एक हजार साल पहले सनातनी परंपरा को मिटने का काम करने की कोशिश की गई थी, लेकिन वह
कामयाब नहीं हुई। आज भी कुछ लोग सनातनी परंपरा को मिटने का प्रयास करते हैं लेकिन वो कामयाब नहीं होंगे। सनातन परंपरा में सबका साथ सबका विकास निहित है। उन्होंने बताया कि इस पर्व में नागा साधुओं की रथ यात्रा पहली बार हुई है। यहां पिछले तीन दिनों से सतत ओंकार का जाप हो रहा है। इसकी गूंज से पूरा सौराष्ट्र सोमनाथ की भक्ति में सराबोर प्रतीत हो रहा है।
काशी के प्रमुख महंत श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि देश के सभी 12 ज्योतिर्लिंग के प्रतिनिधि इस पर्व का साक्षी बन रहे हैं। वे महाभिषेक करेंगे और आरती करेंगें। रविवार को सुबह प्रधानमंत्री मोदी पूजा अर्चना करेंगे। इस पूजा अर्चना में सभी ज्योतिर्लिंग के प्रतिनिधि पूजा करवाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमनाथ की अपनी यात्रा को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, सोमनाथ स्वाभिमान पर्व हमारी आध्यात्मिक परंपरा का एक सशक्त प्रतीक है, जिसे देशभर में पूरी श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में कल रात करीब 8 बजे सोमनाथ मंदिर में ओंकार मंत्र के दिव्य जाप का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिलेगा। इसके अगले दिन सुबह लगभग 9:45 बजे मां भारती की अनगिनत वीर संतानों को समर्पित शौर्य यात्रा में शामिल होने के बाद मंदिर में दर्शन एवं पूजन करूंगा। इसके बाद यहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने का सुअवसर भी मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

