सामाजिक न्याय मंत्रालय ने इस्कॉन के साथ नशा मुक्ति के लिए किया समझौता
नई दिल्ली, 23 नवंबर (हि.स.)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) के लिए इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और इस्कॉन के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे।
डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इस्कॉन के साथ यह समझौता ज्ञापन युवाओं, महिलाओं, छात्रों आदि के बीच एनएमबीए के संदेश को फैलाने में मदद करेगा। डॉ वीरेंद्र कुमार ने इस्कॉन से अपनी सभी बैठकों और सभाओं में एनएमबीए अभियान को प्रचारित करने के लिए कहा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने महत्वाकांक्षी नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) शुरू किया है, जो वर्तमान में देश के सभी जिलों में संचालित है। इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा संस्थानों पर विशेष ध्यान देने के साथ युवाओं में मादक द्रव्यों के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करना है।
अब तक 3.37 करोड़ से अधिक युवा, 2.26 करोड़ से अधिक महिलाएं और 3.27 लाख से अधिक शैक्षणिक संस्थानों सहित 10.71 करोड़ से अधिक लोग नशा मुक्त भारत अभियान का हिस्सा बन चुके हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।