हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से चार नेशनल हाइवे सहित 274 सड़कें बंद, कई जगह बिजली गुल
- लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चम्बा जिला के ऊंचे इलाके बर्फ से लकदक
शिमला, 31 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर रविवार को भी जारी रहा। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चम्बा जिला के ऊंचे इलाके बर्फ से लकदक हो गए हैं। राजधानी शिमला सहित मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही। इसके अलावा अंधड़ ने आज भी कोहराम मचाया और इससे कई जगह बिजली गुल हो गई।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में बारिश-बर्फबारी से रविवार शाम तक चार नेशनल हाइवे और 274 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। लाहौल-स्पीति जिला में सबसे ज्यादा 259 सड़कें बंद रहीं। मंडी में पांच, कुल्लू में तीन, चम्बा में दो और किन्नौर व शिमला में एक-एक सड़क अवरुद्ध रही। इसके अतिरिक्त लाहौल स्पीति में दो और किन्नौर व कुल्लू जिला में एक-एक नेशनल हाईवे भी अवरुद्ध है। बारिश-बर्फबारी के साथ अंधड़ चलने से राज्य में 475 ट्रांसफार्मरों के खराब होने से लोगों को बिजली की कीमत का सामना करना पड़ा। लाहौल स्पीति में 290, हमीरपुर में 40 कुल्लू में 47, मंडी में 33, किन्नौर में 20, चंबा में 19, सोलन में 15 और ऊना में 11 ट्रांसफार्मर ठप रहे।
लाहौल स्पीति जिला के अधिकांश रिहायशी इलाके बर्फ से ढके हैं। बीते 24 घंटों के दौरान लाहौल स्पीति के गोंदला में 22, कुकुमसेरी में 12 और केलांग में आठ सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। किन्नर के काल्पा में छह सेंटीमीटर बर्फ गिरी है। बारिश को बर्फबारी से समूचे प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट आने से ठंड बढ़ गई है। शिमला व अन्य पर्वतीय इलाकों में लोग गर्म कपड़ों में लिपटे देखे जा रहे हैं। मैदानी हिस्सों में भी मौसम सर्द हो गया है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 11 शहरों का अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया है। रविवार को शिमला का अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री, सुंदर नगर का 25.8 डिग्री, भुंतर का 18.5 डिग्री, कल्पा का 6 डिग्री, धर्मशाला का 24 डिग्री, ऊना का 32.2 डिग्री, नाहन का 27.9 डिग्री, केलांग का 5 डिग्री, सोलन का 26 डिग्री, मनाली का 17.5 डिग्री, कांगड़ा का 28.6 डिग्री, मंडी का 25.2 डिग्री, बिलासपुर का 28.9 डिग्री, हमीरपुर का 24.4 डिग्री, चंबा का 24.9 डिग्री, जुब्बड़हट्टी का 22.6 डिग्री, कुफ़री का 11.3 डिग्री, नारकंडा का 9.1 डिग्री और कसौली का 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य भर में मौसम के साफ रहने की उम्मीद जताई है। हालांकि, 2 अप्रैल से मौसम फिर करवट लेगा और एक बार फिर बारिश व बर्फबारी का दौर शुरू होगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता से अप्रैल के पहले हफ्ते मौसम के कड़े तेवर रहेंगे। उन्होंने कहा कि तीन से छह अप्रैल तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। इस दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में बिजली कड़कने की आशंका से येलो अलर्ट जारी किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल
/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।