स्मृति ईरानी ने सरकारी बंगला किया खाली
नई दिल्ली, 11 जुलाई (हि.स.)। पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 28 तुगलक क्रीसेंट स्थित अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है। वे इस बार लोकसभा चुनाव में अमेठी से हार गईं थी।
स्मृति ईरानी पिछले दस सालों से मंत्री के रूप में इस बंगले में रह रही थीं। जानकारी के अनुसार उन्होंने बंगला खाली कर दिया है और उनका नेम प्लेट भी हटा दिया गया है। 2014 में अमेठी लाेकसभा सीट से हारने के बाद वे राज्यसभा से केन्द्र में मंत्री बनी थीं। 2019 में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अमेठी लाेकसभा सीट से हराया था। इस बार 2024 में कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा ने स्मृति ईरानी काे हरा दिया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।