स्मृति ईरानी ने जिस दिन सोनिया गांधी के साथ 'तू तड़ाक' की थी, उसी दिन हार गई थीं चुनाव : सुप्रिया श्रीनेत

स्मृति ईरानी ने जिस दिन सोनिया गांधी के साथ 'तू तड़ाक' की थी, उसी दिन हार गई थीं चुनाव : सुप्रिया श्रीनेत
WhatsApp Channel Join Now
स्मृति ईरानी ने जिस दिन सोनिया गांधी के साथ 'तू तड़ाक' की थी, उसी दिन हार गई थीं चुनाव : सुप्रिया श्रीनेत


नई दिल्ली, 26 जून (हि.स.)। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा की नेत्री और पूर्व सांसद स्मृति ईरानी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी को अपशब्द बोला था, इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

महिला प्रेस क्लब में आज बुधवार 26 जून को एक कार्यक्रम के दौरान श्रीनेत ने कहा कि स्मृति ईरानी उस दिन अमेठी का चुनाव हार गईं, जिस दिन उन्होंने सोनिया गांधी के साथ 'तू तड़ाक' की थी। उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी और सोनिया गांधी के बीच उम्र और अनुभव का काफी अंतर है।

श्रीनेत ने कहा कि सोनिया गांधी एक मां हैं, वह एक दादी हैं, वह भारत की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी की नेता हैं और उनसे स्मृति ईरानी ने 'तू तड़ाक में बात की। उन्होंने स्मृति ईरानी को तुम कहकर संबोधित करते हुए कहा कि अब तुम (स्मृति ईरानी) माफ़ी मांगो।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story