स्मार्ट कार्य से बेहतर परिणाम मिलेंगे : सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद
नई दिल्ली, 29 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के 30 उप-निरीक्षकों के 27 वें बैच का अलंकरण समारोह आज (गुरुवार) सीबीआई अकादमी, गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में आयोजित किया गया। इस मौके पर सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद अलंकरण समारोह के मुख्य अतिथि के ताैर पर मौजूद रहे।
इस दौरान सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद ने युवा अधिकारियों एवं उनके परिवारों को सीबीआई अकादमी द्वारा प्रस्तावित उनके बहुमुखी प्रशिक्षण के सफल समापन पर बधाई दी। उन्होंने युवा अधिकारियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु सीबीआई अकादमी के अधिकारियों व कर्मचारियों की भी सराहना की।
सूद ने कहा कि युवा अधिकारियों को लीक से हटकर अपना काम करने का प्रयास करना चाहिए एवं अपने कार्यों को अलग तरीके से करके बेहतर परिणाम प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नीरस कार्य समाप्त की जगह स्मार्ट कार्य से बेहतर परिणाम मिलेंगे।
अलंकरण समारोह के दौरान सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद ने प्रशिक्षुओं को पदक एवं ट्राफियां प्रदान कीं। इस कड़ी में जुमरानी प्रिंस ओमप्रकाश को सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंड एसआई प्रशिक्षु हेतु डीपी कोहली पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विक्की राज को इनडोर स्टडीज हेतु डीसीबीआई ट्रॉफी एवं साइबर अपराध जांच ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
सुधांशु को सर्वश्रेष्ठ आउटडोर हेतु जॉन लोबो ट्रॉफी के लिए चयनित किया गया । अंकित तंवर को समर्पण व अनुकरणीय आचरण हेतु “ सीबीआई अकादमी ट्रॉफी दिया गया। इस मौके पर सीबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों में अपर निदेशक संपत मीना, मनोज शशिधर, अभियोजन निदेशक डॉ. पद्मिनी सिंह, सहित अन्य विभागों व स्थानीय प्रशासन के अधिकारी समारोह में उपस्थित रहे।
युवा सीबीआई अधिकारियों को कैडेटों को विधि एवं जांच कौशल, भ्रष्टाचार निवारण मामलों की जांच, विभिन्न प्रकार के पारंपरिक अपराधों, खुफिया जानकारी एकत्र करना, आर्थिक अपराध, साइबर अपराध मामले, बैंक धोखाधड़ी मामले, मोबाइल फोरेंसिक, फोरेंसिक चिकित्सा शास्त्र, फोरेंसिक विज्ञान आदि में प्रशिक्षित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।