ओडिशा के राउरकेला में नौ सीटों वाला चार्टर विमान दुर्घटनाग्रस्त, छह लोग घायल

WhatsApp Channel Join Now

भुवनेश्वर, 10 जनवरी (हि.स.)। ओडिशा के राउरकेला शहर के रघुनाथपाली क्षेत्र अंतर्गत जल्दा ए ब्लॉक के पास शनिवार को एक छोटे चार्टर विमान की क्रैश लैंडिंग हो गई। इस हादसे में कुल छह लोग घायल हुए हैं।

परिवहन मंत्री बिभूति जेना ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान नौ सीटों वाला था और भुवनेश्वर से राउरकेला की ओर जा रहा था। विमान में चार यात्री और दो क्रू सदस्य सवार थे। घायल यात्रियों की पहचान सुशांत कुमार बिश्वाल, अनीता साहू, सुनील अग्रवाल और सबिता अग्रवाल के रूप में हुई है। वहीं विमान के क्रू सदस्यों में कैप्टन नवीन काड़ंगा और कैप्टन तरुण श्रीवास्तव शामिल हैं।

हादसे के तुरंत बाद प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किन परिस्थितियों में विमान की क्रैश लैंडिंग करनी पड़ी। प्रशासन और संबंधित एजेंसियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

मुख्यमंत्री मोहन माझी ने इस विमान दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्हाेंनने सोशल मीडिया के जरिये कहा कि भगवान जगन्नाथ की कृपा से सभी यात्री सुरक्षित हैं जो अत्यंत राहत की बात है।

मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल लोगों को तत्काल सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वह स्वयं पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं ताकि किसी प्रकार की कमी न रह जाए। मुख्यमंत्री मोहन माझी ने भगवान श्री जगन्नाथ से सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो

Share this story