सलमान खान आवास पर फायरिंग मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से करेगी पूछताछ

सलमान खान आवास पर फायरिंग मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से करेगी पूछताछ
WhatsApp Channel Join Now
सलमान खान आवास पर फायरिंग मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से करेगी पूछताछ


मुंबई, 21 अप्रैल (हि. स.)। फिल्म अभिनेता सलमान खान के आवास पर हुई फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करेगी। इस संदर्भ में मुंबई पुलिस जेल प्रशासन से उसे कस्टडी में लेने के लिए आवेदन देने वाली है। साथ ही लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई को भी क्राइम ब्रांच ने वांटेड सूची में शामिल किया है और जल्द ही अनमोल के विरुद्ध लुकआऊट नोटिस जारी करने वाली है। पुलिस के अनुसार अब तक की जांच में बिश्नोई के खिलाफ कुछ सबूत और गवाह मिले हैं। जिसके आधार पर बिश्नोई भाइयों को मामले में आरोपित बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि सलमान खान के घर पर 14 अप्रैल को दो लोगों ने फायरिंग की थी। इसके बाद एक फेसबुक पोस्ट वायरल हुआ था। जिसमें लॉरेंस बिश्नोई के अनमोल बिश्नोई ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। अनमोल बिश्नोई इस समय अमेरिका में रहता है। इस मामले में पुलिस दो आरोपितों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर चुकी है। इन दोनों से गहन पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story