कठुआ हमले में शामिल चार आतंकवादियों के स्केच जारी,प्रत्येक पर पांच लाख का इनाम

WhatsApp Channel Join Now
कठुआ हमले में शामिल चार आतंकवादियों के स्केच जारी,प्रत्येक पर पांच लाख का इनाम


जम्मू, 10 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कठुआ हमले में शामिल चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। साथ ही प्रत्येक आतंकवादी पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। चारों को आखिरी बार कठुआ जिले के मल्हार, बानी और सियोजधार के ढोकों में देखा गया था।

यह जानकारी कठुआ पुलिस चौकी ने एक्स पर साझा की है। इसमें कहा गया है कि ठोस सूचना देने वाला व्यक्ति इस इनाम का हकदार होगा। आतंकवादियों की विश्वसनीय सूचना देने वाले को भी उचित इनाम दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / Mukund

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story