जयशंकर ने प्रधानमंत्री को अपनी लिखी पुस्तक 'व्हाई भारत मैटर्स' की पहली प्रति भेंट की
नई दिल्ली, 30 दिसंबर (हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी लिखी पुस्तक ‘व्हाई भारत मैटर्स’ (भारत महत्व क्यों रखता है) की पहली प्रति भेंट की।
विदेश मंत्री ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और तस्वीरें साझा की। उन्होंने लिखा, “अपनी पुस्तक ‘व्हाई भारत मैटर्स’ की पहली प्रति पीएम नरेन्द्र मोदी को आज शाम भेंट करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”
‘व्हाई भारत मैटर्स’ 3 जनवरी से उपलब्ध होगी।
इससे पहले की गई एक पोस्ट में पुस्तक की जानकारी देते हुए विदेश मंत्री ने कहा था कि 2023 भारतीय कूटनीति के लिए असाधारण रहा है। इस दौरान उपजी चुनौतियों और परिणामों की सराहना करने का सही अर्थ यह है कि हम विश्व और भारत में चल रहे परिवर्तन को समझें। उस संबंध में रामायण के परिप्रेक्ष्य में कुछ विचार प्रस्तुत किये हैं और विदेश नीति पर बातचीत में योगदान देने का प्रयास है।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।