छत्तीसगढ़ : सुकमा में दो महिलाओं समेत छह नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
- 36 लाख रुपये का इनाम था घोषित
सुकमा, 09 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में दो महिलाओं समेत छह नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है। इन पर कुल 36 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि सुकमा जिले में सक्रिय पीएलजीए बटालियन नंबर एक एवं दक्षिण बस्तर डिवीजन में सक्रिय दो इनामी महिला सहित छह हार्ड कोर इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इनमें दो पर आठ-आठ लाख रुपये और चार नक्सलियों पर पांच-पांच लाख रुपये यानी कुल 36 लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पित नक्सलियों में जिला सुकमा एवं बीजापुर क्षेत्र के तीन-तीन निवासी हैं। नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित कराने में नक्सल सेल आ-सूचना शाखा जिला सुकमा एवं 223 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा का विशेष प्रयास था।
छत्तीसगढ़ शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘पूना नर्कोम अभियान(नई सुबह, नई शुरुआत) से प्रभावित तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के भय एवं नक्सल हिंसा से तंग आकर नक्सली संगठन में सक्रिय हार्ड कोर नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में आठ लाख रुपये का इनामी पीएलजीए बटालियन नंबर 01 हेड क्वार्टर टेलर टीम पीपीसीएम- दूधी पोज्जा पिता स्व. सुक्का 27 वर्ष, निवासी ताड़मेटला स्कूलपारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा तथा 08 लाख का इनामी पीएलजीए बटालियन नंबर एक हेड क्वार्टर पार्टी सदस्या दूधी पोज्जे पिता पोड़ियाम लक्खा पति दूधी पोज्जा, 24 वर्ष निवासी एर्रनपल्ली थाना पामेड़ जिला सुकमा शामिल हैं।
इनके साथ ही पांच लाख रुपये के इनामी माओवादी ,किस्टाराम एरिया कमेटी टेलर टीम कमाण्डर-एसीएम जयक्का उर्फ आयते कोरसा पिता स्व. बुधरू, 51 वर्ष, निवासी पदेड़ा गायतापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, दक्षिण बस्तर डिवीजन आई टीम कमाण्डर, एसीएम कवासी मुड़ा पिता मादे, 30 वर्ष, निवासी आऊटपल्ली थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर, किस्टाराम एरिया जनताना सरकार स्कूल-एसीएम कारम नारन्ना उर्फ भूमा पिता स्व. मुद्दा ,65 वर्ष जाति दोरला निवासी सिंगाराम थाना किस्टाराम जिला सुकमा एवं अरनपुर एरिया जनमिलिशिया कमाण्डर-एसीएम रैनु उर्फ मड़कम सुक्का पिता स्व. रामा, 35 वर्ष निवासी भण्डारपदर थाना भेजी जिला सुकमा के द्वारा गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में आत्मसमर्पण किया गया है।
इन्होंने सीआरपीएफ डीआईजी अरविंद राय, एसपी किरण चव्हाण, एएसपी नक्सल ऑप्स निखिल अशोक कुमार राखेचा, एएसपी उत्तम प्रताप सिंह, के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। नक्सली दूधी पोज्जे, कोरसा आयते, कवासी मुड़ा कारम नारन्ना एवं रैनू उर्फ मड़कम सुक्का को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित करने में नक्सल सेल आसूचना शाखा जिला सुकमा तथा दुधी पोज्जा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 223 वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा का विशेष प्रयास रहा है।
सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुलिस अधीक्षक सुकमा ने कपड़ा, श्रीफल एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान की। उक्त सभी नक्सलियों को छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/मोहन ठाकुर/केशव/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।