(अपडेट) राजस्थानः केमिकल फैक्टरी में छह मजदूर जिंदा जले, बायलर फटने से हुआ हादसा

(अपडेट) राजस्थानः केमिकल फैक्टरी में छह मजदूर जिंदा जले, बायलर फटने से हुआ हादसा
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) राजस्थानः केमिकल फैक्टरी में छह मजदूर जिंदा जले, बायलर फटने से हुआ हादसा


जयपुर, 23 मार्च (हि.स.)। बस्सी थाना इलाके के बैनाड़ा में शनिवार शाम एक केमिकल फैक्टरी में काम कर रहे छह मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा फैक्टरी में बॉयलर फटने के बाद लगी आग से हुआ।

सहायक पुलिस आयुक्त मुकेश चौधरी ने बताया कि बस्सी थाना क्षेत्र में स्थित शालीमार फैक्टरी में शनिवार शाम करीब 6:30 बजे बायलर फटने से आग लग गई। हादसे में छह मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे में घायल मजदूरों को सवाई मानसिंह अस्पताल की बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे की सूचना मिलने पर दमकल गाड़ियां और बचाव दल को मौके पर पहुंचाया गया। दमकल की नौ गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के दौरान फैक्टरी में करीब 40 मौजूद थे। मरने वालों की पहचान मनोहर, हीरालाल, कृष्णलाल गुर्जर और गोकुल हरिजन के रूप में हुई है। समाचार लिखे जाने तक दो की पहचान के प्रयास जारी थे।

जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि हादसे की जांच की जा रही है। आग लगने की घटना में फैक्टरी मालिक से लेकर जिस किसी भी व्यक्ति की लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों के अनुसार बैनाडा में आबादी क्षेत्र में शालीमार केमिकल फैक्टरी संचालित हो रही थी। फैक्टरी में रोड और बिल्डिंग निर्माण में काम आने वाले केमिकल को बनाया जाता है। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया। मरने वाले सभी 6 लोग स्थानीय बताए जा रहे हैं। मृतकों के परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया है। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी समझाइश कर रहे हैं। परिजन मुआवजा और फैक्टरी मालिक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारी मुकेश देव ने बताया कि बॉयलर फटने से धमाके की आवाज आई। इसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान बॉयलर की चपेट में आने वाले पांच-सात लोग बाहर दौड़ते हुए दिखाई दिए। जो चिल्लाने लगे, अंदर कई लोग आग की चपेट में हैं। इसके बाद बाहर से लोगों को बुलाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश सैनी / ईश्वर/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story