खाटूश्याम दर्शन काे जा रहे छह श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में माैत

WhatsApp Channel Join Now
खाटूश्याम दर्शन काे जा रहे छह श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में माैत


बूंदी, 15 सितंबर (हि.स.)। जिले के हिण्डोली थाना क्षेत्र में कोटा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 21 पर

रविवार तड़के ट्रक की टक्कर से कार सवार 6 लाेगाें की माैत

हो गई।हादसे में तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा और हिंडोली पुलिस उप अधीक्षक मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को अस्पताल भिजवाया। कार सवार मध्य प्रदेश के देवास से खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसा रविवार सुबह करीब चार बजे हुआ।

जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि मध्य प्रदेश के देवास से 9 लोग 14 सितंबर की रात खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए निकले थे। कोटा होती हुई इनकी गाड़ी हिंडोली पहुंची थी। हिंडोली थाना क्षेत्र के हाईवे की पुलिया के पास (लघधरिया भैरू जी के स्थान) गलत साइड से आकर एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार मदन निवासी देवास, मांगी लाल निवासी देवास, महेश निवासी देवास, राजेश और पूनम की मौत हो गई। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मनोज निवासी देवास, प्रदीप निवासी देवास तथा अनिकेत निवासी देवास घायल हैं। इनमें से प्रदीप की हालत गंभीर है। उसे कोटा रेफर किया गया है। बाकी दोनों घायलों का इलाज बूंदी में चल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story