कन्नड़ में शिवश्री स्कंदप्रसाद की प्रस्तुति प्रभु राम के प्रति समर्पण की भावना को व्यक्त करती है : प्रधानमंत्री
नई दिल्ली, 16 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कन्नड़ में शिवश्री स्कंदप्रसाद की प्रस्तुति प्रभु श्रीराम के प्रति भक्ति की भावना को आकर्षक रूप से व्यक्त करती है।
मोदी ने शिवश्री स्कंदप्रसाद द्वारा कन्नड़ में गाए गए प्रभु श्रीराम के भजन वीडियो को एक्स पोस्ट में साझा करते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में काफी सहायता प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि कन्नड़ में शिवश्री स्कंदप्रसाद की यह प्रस्तुति प्रभु श्रीराम के प्रति भक्ति की भावना को आकर्षक रूप से व्यक्त करती है।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।