(तेलंगाना विस चुनाव) सीतारमण ने केसीआर पर साधा निशाना, कहा- तेलंगाना को कर्ज में डुबोया

(तेलंगाना विस चुनाव) सीतारमण ने केसीआर पर साधा निशाना, कहा- तेलंगाना को कर्ज में डुबोया
(तेलंगाना विस चुनाव) सीतारमण ने केसीआर पर साधा निशाना, कहा- तेलंगाना को कर्ज में डुबोया


नई दिल्ली, 21 नवंबर (हि.स.)। भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आर्थिक नीतियों की विफलता के लिए तेलंगाना सरकार पर निशाना साधा। सीतारमण ने मुख्यमंत्री केसीआर पर आरोप लगाया कि उन्होंने तेलंगाना को एक 'कर्ज में डूबे' राज्य में बदल दिया है।

सीतारमण ने हैदराबाद में मीडियाकर्मियों से कहा कि 2014 में गठन के वक्त तेलंगाना जो राजस्व अधिशेष वाला राज्य था, वह अब राजस्व घाटे वाला राज्य बन गया है। इसका 'श्रेय' मुख्यमंत्री केसीआर को जाता है। तेलंगाना की अगली दो से तीन पीढ़ियां कर्ज चुकाएंगी। तेलंगाना देश के उन राज्यों में से एक है, जो शराब, पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने का विरोध कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story