लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गौरव गोगोई में तकरार

WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गौरव गोगोई में तकरार


नई दिल्ली, 11 मार्च (हि.स.)। लोकसभा में केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण और कांग्रेस नेता के बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी की अनुपस्थिति और संसदीय शिष्टाचार को लेकर तीखी बहस हुई।

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बीच लोकसभा में विपक्षी सदस्य द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधने वाली टिप्पणी को लेकर तीखी बहस हुई। सदन में अनुदानों की अनुपूरक मांगों, अतिरिक्त अनुदानों और मणिपुर बजट पर चर्चा की शुरुआत करते हुए गोगोई ने कहा कि जब भी देश में कोई महत्वपूर्ण मुद्दा उठता है तो प्रधानमंत्री गायब हो जाते हैं।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गौरव गोगोई को टोकते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें अपनी विदेश यात्रा के बारे में बताया है और बताया कि पिछले प्रधानमंत्रियों ने भी संसद सत्र के दौरान विदेश यात्राएं की हैं। मोदी मॉरीशस की आधिकारिक यात्रा पर हैं।

इस बिंदु पर सीतारमण ने कहा कि गोगोई ने कुछ गंभीर टिप्पणियां की हैं और कहा कि ऐसे कई अवसर थे जब प्रधानमंत्री को सदन में बोलने की अनुमति नहीं दी गई। सीतारमण ने कहा, विपक्ष के एक प्रमुख सदस्य को यह कहते हुए सुनना मेरे कानों को सुकून देने वाला था कि वे प्रधानमंत्री का सम्मान करते हैं, लेकिन उन्होंने तुरंत यह भी कहा कि जब सत्ता पक्ष पिछले प्रधानमंत्रियों के बारे में बात करता है, तो यह सम्मानजनक भाषा में नहीं होता है, और आश्चर्य जताया कि क्या गोगोई पिछले अवसरों पर प्रधानमंत्री को गाली देने के लिए भी माफी मांगेंगे।

वित्त मंत्री ने कहा कि विपक्ष ने मोदी को गाली दी है और उन्हें सदन में बोलने की भी अनुमति नहीं दी गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Share this story