माकपा नेता सीताराम येचुरी एम्स में भर्ती, हालत में सुधार

WhatsApp Channel Join Now
माकपा नेता सीताराम येचुरी एम्स में भर्ती, हालत में सुधार


नई दिल्ली, 20 अगस्त (हि.स.)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी सीने में संक्रमण के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हैं, जहां अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

मार्क्सवादी पार्टी कार्यालय ने मंगलवार की सुबह जारी एक बयान में बताया कि सीताराम येचुरी का इलाज चल रहा है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी को तेज बुखार की शिकायत के बाद सोमवार (19 अगस्त, 2024) को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया। हालांकि, अस्पताल ने उनकी बीमारी की सही प्रकृति का खुलासा नहीं किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story