अपने परिवार की आर्थिक उन्नति का आधार बनी हैं दीदियां : साध्वी निरंजन ज्योति
- केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने गुरुग्राम में सरस आजीविका मेले का किया शुभारंभ
- 11 नवंबर तक चलने वाले इस उत्सव में 800 के करीब महिला शिल्पकलाकार, 400 से अधिक स्टॉलों पर अपनी अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शनी का करेंगी प्रदर्शन
गुरुग्राम, 27 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय ग्रामीण विकास, उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि देश की स्वयं सहायता समूह की दीदियां आज अपने परिवार की आर्थिक उन्नति का प्रमुख आधार हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया है। उस लक्ष्य को प्राप्त करने में एसएचजी की दीदियां प्रमुख सहभागी हैं। आज देश की ये दीदियां किसी के सामने हाथ फैलाने के बजाय बैंक सखी बनकर अपने अपने क्षेत्रों में पैसों का आदान प्रदान कर रही हैं।
केंद्रीय राज्यमंत्री शुक्रवार की देर सायं गुरुग्राम के सेक्टर 29 स्थित लेजर वैली ग्राउंड में राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान द्वारा हरियाणा सरकार के सहयोग से आयोजित सरस आजीविका मेले का विधिवत शुभारंभ करने पहुंची थी। इस मौके पर उनके साथ मंत्रालय के गणमान्य लोग व अधिकारी मौजूद रहे। साध्वी निरंजन ज्योति ने सरस मेले का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करने उपरांत कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि जल्द ही दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के एसएचजी दीदियों के 10 करोड़ बड़े परिवार में से कम से कम 2 करोड़ लखपति दीदी को सक्षम बनाया जाए। उन्होंने कहा कि नौ वर्षाे में केंद्र सरकार की नीतियों से आत्मनिर्भर बनी एसएचजी की दीदियां सभी प्रमुख क्षेत्रो में पूरी मजबूती के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री ने अपने संबोधन में लंका दहन में हनुमान जी की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि इसी प्रकार ये करोड़ो एसएचजी दीदियां अपनी गरीबी रूपी लंका को दहन कर रही हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे भारत की विविधता और सांस्कृतिक विरासत को दर्शा रहे इस मेले में जरूर आएं ताकि देश का पैसा देश मे रहकर देश की उन्नति में काम आ सके।
हरियाणा के विकास एवं पंचायत विभाग के एसीएस अनिल मालिक ने कहा कि हरियाणा में नारी शक्ति को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री पूरी प्रतिबद्धता के साथ उनकी आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। राज्य में 60 हजार स्वयं सहायता समूह में करीब 6 लाख महिलाएं जुड़ी हैं जिनके प्रोतसाहन के लिए राज्य में समय समय पर राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मंत्रालय के सचिव शैलेष कुमार सिंह ने कहा कि पूरे देश मे स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जिस प्रतिबद्धता के साथ अपनी आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर रही हैं। यह सरस आजीविका मेला इसकी श्रेष्ठ बानगी है।
बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित लेजरवैली ग्राउंड में लगे इस मेले में देश के 28 राज्यों के 400 से अधिक स्टॉलों पर लोग खरीदारी के लिए आ रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।