सिंगरौलीः एनसीएल के अधिकारियों के घर सीबीआई का छापा दूसरे दिन भी जारी
- दूसरे दिन एनसीएल के निदेशक व मुख्य सतर्कता अधिकारी के यहां दी दबिश
सिंगरौली, 19 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अधिकारियों के घर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का छापा दूसरे दिन भी जारी है। रविवार को सीबीआई की तीन अलग-अलग टीमों ने एनसीएल के दो अधिकारियों और एक सप्लायर के ठिकानों पर छापा देर रात तक जारी रहा। बताया जा रहा है कि इस दौरान तीनों ठिकानों से करीब चार करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। इसके बाद सोमवार को भी सुबह से ही सीबीआई की टीम दो अधिकारियों के घर पर जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम ने सोमवार सुबह 6 बजे एनसीएल के निदेशक तकनीक योजना एवं परियोजना सुनील प्रसाद और मुख्य सुरक्षा अधिकारी रवींद्र प्रसाद के दबिश दी और जांच शुरू की। बताया जाता है कि रवींद्र प्रसाद अपने घर पर नहीं मिले। इसके बाद स्थानीय पुलिस टीम को उनके घर पर तैनात कर दिया गया है, जिसे सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति सीवीओ बंगले पर प्रवेश नहीं करे। वहीं निदेशक सुनील प्रसाद के घर तीन सदस्यीय टीम पहुंचकर छानबीन में जुटी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से आई सीबीआई की टीम द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है। इसका संचालन एडिशनल एसपी मुकेश कुमार कर रहे हैं।
इससे पहले रविवार को सुबह सीबीआई की 22 सदस्यीय टीम सिंगरौली पहुंची थी। सबसे पहले टीम एनसीएल के सीएमडी बी साईराम के पीए सूबेदार ओझा के आवास पर पहुंची और पूछताछ की। साथ ही दस्तावेजों की जांच की। इसी दौरान सीबीआई टीम के बाकी सदस्यों ने एनसीएल के सुरक्षा विभाग में पदस्थ सीनियर ऑफिसर बीके सिंह के यहां भी दबिश दी। साथ ही एनसीएल के सप्लायर रवि सिंह के घर पर भी कार्रवाई की। एनसीएल के सप्लायर रवि सिंह के यहां से सीबीआई टीम ने डेढ़ करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। सीबीआई ने रवि सिंह को उनके आवास से गिरफ्तार कर उन्हें सिंगरौली कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया लेकिन कार्रवाई के दौरान सप्लायर रवि सिंह ने खुद के अस्वस्थ होने की बात कही। उसके बाद कोतवाली पुलिस ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। रवि सिंह एनसीएल का सबसे बड़ा सप्लायर है। वो कंपनी को विभिन्न प्रकार की महंगी मशीनें और उनके पार्ट उपलब्ध कराता है। हालांकि, अभी तक सीबीआई टीम की ओर से कार्रवाई को लेकर कुछ नहीं बताया गया है। कहा जा रहा है कि कार्रवाई पूरी होने के बाद टीम मामले का खुलासा करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / दधिबल यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।