महाराष्ट्रः सिंधुदुर्ग जिले में देवगढ़ समुद्र में 6 बच्चे डूबे, 4 की मौत
मुंबई, 09 दिसंबर (हि.स.)। सिंधुदुर्ग जिले के देवगढ़ देवगढ़ समुंद्र तट पर शनिवार दोपहर में पुणे से घुमने आए छह बच्चे डूब गए। इनमें 4 लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा खबर लिखे जाने तक लापता था, जबकि एक बच्चे को बचा लिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही देवगढ़ पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक नीलकांत बागले, तहसीलदार रमेश पवार मौके पर पहुंचे और समुंद्र में लापता बच्चे की तलाश जारी है।
पुलिस निरीक्षक नीलकांत बागले ने मीडिया को बताया कि शनिवार को पुणे के पिंपरी चिंचवड़ मेंस्थित संकल्प सैनिक अकादमी के लगभग 35 बच्चे देवगढ़ समुंद्र तट पर पिकनिक मनाने आए थे। इनमें से कुछ बच्चे दोपहर करीब साढ़े तीन बजे समुद्र में तैरने चले गये लेकिन समुद्र में पानी का अनुमान नहीं होने के कारण कई छात्र डूबने लगे। लेकिन स्थानीय नागरिकों ने इनमें एक बच्चे को बचा लिया, जबकि चार बच्चों को डूबने से मौत हो गई। इस घटना में मृतकों की पहचान प्रेरणा डोंगरे, अंकिता गाल्टे, अनीशा पडवाल, पायल बंसोडे के रुप में की गई है। जबकि आकाश तुपे नामक बच्चे को बचा लिया गया है, जबकि राम डिचवलकर अभी भी लापता हैं और उसकी तलाश जारी है। देवगढ़ के तहसीलदार के मुताबिक इन छह बच्चों की उम्र 18 से 24 साल के बीच है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।