मुख्यमंत्री धामी बोले- सभी बाधाओं को दूर कर सिलक्यारा सुरंग से जल्द श्रमिकों को निकाला जाएगा
देहरादून, 24 नवंबर (हि. स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को जल्द ही सभी बाधाओं को दूर कर सकुशल बाहर निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि वह खुद राहत और बचाव कार्यों का जमीनी स्तर पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में कहा है कि सिलक्यारा (उत्तरकाशी) में निर्माणाधीन सुरंग में चल रहे राहत व बचाव कार्यों की जमीनी स्तर पर मॉनिटरिंग करने के साथ ही मालती में स्थापित अस्थायी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से सभी सरकारी कामकाज संचालित कर रहा हूं। बचाव अभियान गतिमान है और जल्द ही सारी बाधाओं को पार कर सभी श्रमिक भाइयों को सकुशल बाहर निकालने के लिए हम सभी प्रयासरत हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।