सिलक्यारा निर्माणाधीन सुरंग हादसा : रेस्क्यू ऑपरेशन होगा सफल, बाहर आयेंगे 41 श्रमिक

सिलक्यारा निर्माणाधीन सुरंग हादसा : रेस्क्यू ऑपरेशन होगा सफल, बाहर आयेंगे 41 श्रमिक
WhatsApp Channel Join Now
सिलक्यारा निर्माणाधीन सुरंग हादसा : रेस्क्यू ऑपरेशन होगा सफल, बाहर आयेंगे 41 श्रमिक


सिलक्यारा निर्माणाधीन सुरंग हादसा : रेस्क्यू ऑपरेशन होगा सफल, बाहर आयेंगे 41 श्रमिक


सिलक्यारा निर्माणाधीन सुरंग हादसा : रेस्क्यू ऑपरेशन होगा सफल, बाहर आयेंगे 41 श्रमिक


सिलक्यारा निर्माणाधीन सुरंग हादसा : रेस्क्यू ऑपरेशन होगा सफल, बाहर आयेंगे 41 श्रमिक


-अभी तक कुल 45 मीटर से अधिक ड्रिलिंग हुई पूरी

उत्तरकाशी, 22 नवम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा निर्माणाधीन सुरंग हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन के 11वें दिन श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए अच्छी खबर आई हैं। सबकुछ ठीक ठीक रहा तो सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए अब कुछ घंटे ही बचे हैं।

ऑगर मशीन से अभी तक 45 मीटर तक पाइप पुश हो चुका है। कुछ देर पहले प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे ने बताया कि ऑगर मशीन से पुनः ड्रिलिंग शुरू करते हुए और 6 मीटर तक ड्रिलिंग कर दी गई है। इस तरह से अभी शाम तक कुल 45 मीटर तक से अधिक ड्रिलिंग पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि आने वाला समय और अधिक महत्वपूर्ण है। अगले फेज की ड्रिलिंग शुरू हो गई है।

रेस्क्यू टीम के लिए बुधवार का 11वां दिन खास होने वाला है और बड़ी सफलता मिलेगी। उम्मीद है कि कुछ ही घंटों बाद सभी 41 श्रमिकों को सिलक्यारासुरंग से सकुशल बाहर निकल लेंगे। प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। एयरपोर्ट से लेकर ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल और सिल्क्यारा सुरंग के बाहर पर्याप्त फोर्स एवं एंबुलेंस तैयार खड़ी हैं।

इस दौरान एम.डी (एनएचआईडीसीएल ) महमूद अहमद, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/चिरंजीव सेमवाल/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story