संघ शताब्दी वर्ष : उत्तर बंगाल में युवाओं से मिले मोहन भागवत, वैभवशाली राष्ट्र निर्माण के लक्ष्य पर मंथन

WhatsApp Channel Join Now
संघ शताब्दी वर्ष : उत्तर बंगाल में युवाओं से मिले मोहन भागवत, वैभवशाली राष्ट्र निर्माण के लक्ष्य पर मंथन


सिलीगुड़ी, 18 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत संघ के शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सिलीगुड़ी पहुंच गए। इस दौरे के तहत उत्तर बंगाल में दो दिवसीय विभिन्न संगठनात्मक और वैचारिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें युवाओं और समाज के विशिष्ट वर्ग के लोगों के साथ वैभवशाली राष्ट्र निर्माण के लक्ष्य पर मंथन शामिल है।

मोहन भागवत बुधवार दोपहर काे सिलीगुड़ी पहुंचे थे। यहां से वह सीधे माटीगाड़ा रवाना हो गए। इस दाैरान उनके साथ के उत्तर बंगाल के प्रांतीय पदाधिकारी भी मौजूद रहें। संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों के अनुसार अपने दाे दिवसीय प्रवास के दाैरान वह संघ के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दाैरान युवाओं और बुद्धिजीवियों के साथ वैभवशाली राष्ट्र निर्माण के लक्ष्य पर मंथन करेंगे।

संघ के शताब्दी वर्षकार्यक्रम के मद्देनजर गुरुवार सुबह सेवक रोड स्थित शारदा स्कूल के शताब्दी सदन में उत्तर बंगाल प्रांत के युवाओं का एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयाेजन में लगभग पांच से सात हजार युवा स्वयंसेवकों की सहभागिता रही। इस दाैरान संघ प्रमुख ने युवाओं को संगठनात्मक अनुशासन, सामाजिक दायित्व और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका को लेकर संबोधित किया।

वहीं, कार्यक्रम के दूसरे दिन संघ प्रमुख उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सों से आमंत्रित लगभग 200 विशिष्ट व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे। इनमें संघ और समाज से जुड़े बुद्धिजीवी, शिक्षाविद, चिकित्सक, अधिवक्ता, लेखक तथा विभिन्न समुदाय के बुद्धिजीवी शामिल हैं। इस सूची में राजबंशी भाषा में रामायण का अनुवाद करने वाले पद्मश्री नगेंद्रनाथ राय भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

संघ पदाधिकारियों ने कहा कि आयाेजन का उद्देश्य व्यक्ति निर्माण के साथ ही राष्ट्र निर्माण है। सिलीगुड़ी और उत्तर बंगाल में आयोजित ये कार्यक्रम संघ के शताब्दी वर्ष के अंतर्गत सामाजिक संवाद, वैचारिक विस्तार और संगठनात्मक गतिविधियों का हिस्सा हैं।--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

Share this story