उत्तरी सिक्किम में फंसे 9 पर्यटकों को निकाला गया, भूस्खलन के कारण सड़क मार्ग बंद
मंगन, 17 जून (हि.स.)। उत्तरी सिक्किम के चुंगथांग में फंसे पर्यटकों को निकालने की चल रही प्रक्रिया के दौरान पहले बैच में कुल 9 फंसे हुए पर्यटकों को निकाला गया है। निकासी प्रक्रिया की देखरेख मंगन जिला प्रशासनिक टीम कर रही है। टीम का नेतृत्व मंगन जिला के जिलापाल हेम कुमार छेत्री, पर्यटन और नागरिक उड्डयन विभाग, वन विभाग और सिक्किम ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन संयुक्त रूप से कर रहे हैं।
उत्तरी सिक्किम के विभिन्न हिस्सों में 12 जून को हुई मूसलाधार बारिश से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। खासकर लाचुंग को जोड़ने वाले सड़क मार्ग भूस्खलन के कारण बंद होने से यातायात बाधित हो गया है। उत्तर सिक्किम में 12 सौ से ज्यादा पर्यटक फंस हुए हैं। फंसे हुए पर्यटकों को हेलीकॉप्टर से निकालने की व्यवस्था की गई, लेकिन प्रतिकूल मौसम के कारण बचाव अभियान में बाधा आई।
निकासी की प्रक्रिया आज दोपहर 12 बजे से शुरू हुई। मूसलाधार बारिश के बीच कई दुर्गम और भूस्खलन इलाकों से होकर 9 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।