सिक्किम की एक मात्र लोकसभा सीट पर एसकेएम उम्मीदवार इंद्र हांग सुब्बा 78 हजार वोटों से आगे, जीत निश्चित

सिक्किम की एक मात्र लोकसभा सीट पर एसकेएम उम्मीदवार इंद्र हांग सुब्बा 78 हजार वोटों से आगे, जीत निश्चित
WhatsApp Channel Join Now
सिक्किम की एक मात्र लोकसभा सीट पर एसकेएम उम्मीदवार इंद्र हांग सुब्बा 78 हजार वोटों से आगे, जीत निश्चित


गंगटोक, 04 जून (हि.स.)। सिक्किम की एक मात्र लोकसभा सीट पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के उम्मीदवार इंद्र हांग सुब्बा की जीत की निश्चित हो गई है। दोपहर 12 बजे तक चली गिनती में पूर्व लोकसभा सांसद सुब्बा को 1 लाख 55 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं।

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार पूर्व सांसद सुब्बा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सिटीजन एक्शन पार्टी (सीएपी) के उम्मीदवार भरत बासनेत से 78 हजार से अधिक वोटों से आगे हैं। बस्नेत को 77 हजार 239 वोट मिले हैं। इसी तरह सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के उम्मीदवार प्रेमदास राई तीसरे स्थान पर हैं। उन्हें 74 हजार 839 वोट मिले।

भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार दिनेश चंद्र नेपाल चौथे स्थान पर चल रहे हैं। उन्हें 18 हजार 682 वोट मिले। तीसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार लातेन छिरिंग शेरपा हैं, जिन्हें 19 हजार 729 वोट मिले हैं। अब तक की मतगणना में कांग्रेस उम्मीदवार गोपाल छेत्री को केवल 2160 वोट मिले हैं।

सिक्किम में विधानसभा और लोकसभा के लिए 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। विधानसभा चुनाव में 32 में से 31 सीटें जीतने के बाद एसकेएम पार्टी दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है। लोकसभा चुनाव में कुल 14 उम्मीदवार मैदान में थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिशाल/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story