सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी
WhatsApp Channel Join Now
सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी


सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी


वाराणसी,01 अप्रैल (हि.स.)। सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने सोमवार को पत्नी के साथ बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। मंदिर के मुख्य अर्चक पं. श्रीकांत मिश्र के आचार्यत्व में राज्यपाल ने बाबा का अभिषेक कर विधिवत पूजन अर्चन किया। राज्यपाल ने काशी विश्वनाथ धाम में स्थित मां अन्नपूर्णा का भी दर्शन किया।

गृह जनपद काशी में आए राज्यपाल विभिन्न मंदिरों में दर्शन पूजन के बाद रामनगर स्थित आवास के लिए रवाना हो गए। राज्यपाल ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर इसका फोटो भी अपने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर साझा किया।

राज्यपाल ने लिखा आज देवी- देवताओं की तपोस्थली वाराणसी में अराध्य देव बाबा विश्वनाथ, काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव, संकट मोचन हनुमान जी एवं शक्तिस्वरूपा माँ अन्नपूर्णा के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस दौरान संपूर्ण राज्य वासियों एवं प्रियजनों के लिए शांति, समृद्धि और कल्याण के लिए प्रार्थना की।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story