(अपडेट) सिक्किम में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चार जवानों की मौत
गंगटोक, 05 सितंबर (हि.स.)। सिक्किम राज्य के पाकिम जिले में गुरुवार को सुबह हुई वाहन दुर्घटना में भारतीय सेना के चार जवानों की मौत हो गई। दुर्घटना रिनॉक-रंगेली राजमार्ग में हुई।
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक भारतीय सेना की बिनागुड़ी (पश्चिम बंगाल) स्थित ईएमसी यूनिट का एक वाहन आज सुबह रिनॉक-रंगेली राजमार्ग के दलपचंद में भीर नामक पहाड़ से करीब 700 फीट नीचे फिसल गया। हादसे में चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई। मृत जवानों की पहचान कांस्टेबल प्रदीप पटेल, सीएफएन डब्ल्यू. पीटर, नायब गुरसेब सिंह और सूबेदार के. थंगापंडी के रूप में हुई है। दुर्घटनास्थल से शव बरामद कर लिए गए हैं। दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।
------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / Bishal Gurung
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।