प्रधानमंत्री ने विश्व सिकल सेल दिवस पर कहा, उनकी सरकार इस बीमारी पर काबू के लिए प्रतिबद्ध
नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विश्व सिकल सेल दिवस पर दोहराया कि उनकी सरकार इस बीमारी पर काबू पाने के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वे इस आनुवांशिक रक्त विकार के बारे में जागरूकता पैदा करने जैसे अन्य पहलुओं पर भी काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री के एक्स पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कहा, “विश्व सिकल सेल दिवस पर हम इस बीमारी पर काबू पाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। पिछले साल हमने राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन शुरू किया था और जागरूकता पैदा करने, सार्वभौमिक जांच, शीघ्र पता लगाने और उचित देखभाल जैसे पहलुओं पर काम कर रहे हैं। हम इस क्षेत्र में प्रौद्योगिकी का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।”
इससे पहले केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि सिकल सेल रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 19 जून को हम विश्व सिकल सेल दिवस मनाते हैं। ‘प्रगति के माध्यम से आशा: वैश्विक सिकल सेल देखभाल और उपचार को आगे बढ़ाना’ के मूल मंत्र के साथ हम इस बीमारी से निपटने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत कर रहे हैं। हमारे प्रयास शीघ्र निदान को बढ़ावा देने, उपचार तक पहुंच सुनिश्चित करने और प्रभावित लोगों के लिए देखभाल की गुणवत्ता बढ़ाने पर केंद्रित हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।