रामजन्म भूमि परिसर में बनेगा ऑडिटोरियम, जल्द शुरू होगा काम : नृपेंद्र मिश्र

रामजन्म भूमि परिसर में बनेगा ऑडिटोरियम, जल्द शुरू होगा काम : नृपेंद्र मिश्र
WhatsApp Channel Join Now
रामजन्म भूमि परिसर में बनेगा ऑडिटोरियम, जल्द शुरू होगा काम : नृपेंद्र मिश्र


रामजन्म भूमि परिसर में बनेगा ऑडिटोरियम, जल्द शुरू होगा काम : नृपेंद्र मिश्र






अयोध्या, 07 मई (हि.स.) । श्री राम जन्मभूमि मंदिर में देश विदेश से आने वाले विशिष्ट साधु-संत, महन्त के रहने और लगभग पांच सौ लोगों के बैठने के लिए परिसर में ही एक ऑडिटोरियम बनाने की तैयारी पर काम चल रहा है। यह जानकारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने मंगलवार को दी।

सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि राम मंदिर परिसर में एक ऑडिटोरियम बनने जा रहा है। जिसका निर्माण उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम करेगा। लगभग 15 दिन बाद निर्माण भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑडिटोरियम के लिए नक्शा बनकर तैयार हो गया है। अभी भूमि का स्क्वायल टेस्ट भी चल रहा है, स्क्वायल टेस्ट का कार्य पूर्ण होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

उन्होंने राम मंदिर के प्रथम तल पर राम दरबार बनाये जाने की बात कही और कहा कि इसका आर्ट वर्क वासुदेव कामत करेंगे। वर्तमान में इस समय वह परकोटे पर म्यूरल बनाने का काम कर रहे हैं। नृपेन्द्र मिश्र ने बताया कि ऑडिटोरियम में बाहर से आने वाले विशिष्ट साधु-संतों के लिए निवास की भी व्यवस्था होगी और ऑडिटोरियम में होने वाले कार्यक्रम में लगभग 500 व्यक्ति बैठ सकें, ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story